नुस्खा

नुस्खा

कुछ जानने लायक बातें / kuchh janane layak baten




1. स्नान से पूर्व मालिश करें, फिर व्यायाम करें। व्यायाम के बाद तुरंत स्नान न करें आधे घण्टे बाद स्नान करें।
2. सिर एवं हृदय पर ज्यादा सेंक करने से हानि होती है।
3. बादाम से भरी बर्नी में दो चम्मच शक्कर डालने से महीनों तक बादाम बेस्वाद नहीं होती।
4. रात्रि में, माघ-फाल्गुन माह में और बारिश में दही खाना हितावह नहीं है।
5. केले को सुबह खाने से ताँबे जैसी, दोपहर को खाने से चाँदी जैसी और शाम को खाने से सोने जैसी कीमत होती है। श्रम न करनेवालों को अधिक मात्रा में केला खाना हानिकारक है।
6. आम के रस की अपेक्षा आम को चूसकर खाना अधिक गुणकारी है।
7. फलों का रस दिनके समय ही लें। रात्रि को फलों का रस पीना हितकर नहीं है।
8. दूध के साथ कोई भी फल न लें।
9. भोजन एवं सब्जी के साथ फलों का रस कभी न लें। दोनों के बीच दो घण्टे का अंतर अवश्य होना चाहिये।
10. दाँयें स्वर में भोजन और बाँयें स्वर में पेय पदार्थ लेना स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है।
11. दोपहर को भोजन के पश्चात सौ कदम चलकर 10 मिनट वामकुक्षि (बाँयी करवट लेटना) करना स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है।
12. प्रकृति के अनुकूल प्रयोग करें। भोजन के एक घण्टे बाद जल पीना आरोग्यता की दृष्टि से हितकर है।
13. आँवले का सेवन अत्यंत हितावह है। अतः भोजन के प्रारम्भ, मध्य एवं अंत में नित्य सेवन करें।
14. दवा के प्रमाण में जब अनिश्चितता हो, शंका उठे तब प्रारंभ में थोड़ी ही मात्रा में दवा शुरू करें। फिर पचने पर धीरे-धीेरे बढ़ाते जायें या अनुभवी वैद्य की सलाह लें।
15. विविध दवाओं की मात्रा जब न बताई गई हो वहाँ उन्हें समान मात्रा में लें।
16. भूखे पेट ली गई आयुर्वेदिक काष्ठ औषधि अधिक लाभदायक होती है। खाली पेट दोपहर एवं रात्रि को भोजन से पूर्व दवा लें किन्तु जहाँ स्पष्ट बताया गया हो वहाँ उसी प्रकार दवा लेने की सावधानी रखें।

जानिये गंगाजल के खराब न होने का कारण।

जानिये गंगाजल के खराब न होने का कारण।


क्या आप जानते हैं की गंगानदी का पानी कभी खराब नहीं होता है और न हीं उसमें कभी किटाणु पैदा होते हैं।

जी हां यह सच है। गंगाजल कभी खराब नहीं होता है। फिर भी हम सभी अपनी गंगा मैया पर काफी जुल्म किया करते हैं गंगा मैया के अंदर लाशें फेकी जाती हैं, नाले छोड़े जाते हैं, कचरा फेक दिया जाता है फिर भी हमारी गंगा मैया का पानी हमेशा शुद्ध रहता है।

हम आपको बता दें की गंगा के पानी के कभी खराब न होते की वजह एक रिसर्च से सामने आई है और वह वजह है एक वायरस। जिसका नाम है निजा वायरस। जी हां.... वैज्ञानिकों का मानना है कि गंगा के पानी में एक वायरस पाया जाता है जो इसके पानी को निर्मल बनाये रखता है। इसके जरीये पानी में कभी सड़न पैदा नहीं होती, तथा गंगाजल को स्टोर करके भी रखा जाये तो इससे आपको बदबू नहीं आएगी।

बताया जाता है कि सन् 1890 में एक ब्रिटिश साइंटिस्ट अर्नेस्ट हैंकिन गंगा के पानी पर रिसर्च कर रहे थे। उस समय हैजा फैला हुआ था जिसके कारण काफि संख्या में मौतें हुई, लोग मरने वालों की लाशें गंगा में फेंक कर चले जाते। अनेंस्ट हैंकिन को यह डर था कि गंगा में नहाने वाले लोग भी कहीं हैजा पीड़ित न हो जाएं। लेकिन जब हैंकिन ने पानी पर रिसर्च की तो वे हैरान थे। क्योंकि गंगा जी का पानी बिल्कुल शुद्ध था। बल्कि उन्हें यह डर सता रहा था कहीं लोग गंगा का पानी पीने से या उसमें नहाने से बीमार न पड़ जायें।

हैंकिन को यह समझ में आ गया कि गंगा जी का पानी जादूई है। हैंकिन ने इस रिसर्च को 20 साल के एक फ्रैंच साइंटिस्ट ने आगे बढाया। और उन्हों ने पाया कि गंगाजी के पानी में पाया जाने वाला यह वायरस बैक्टीरिया में घुसकर उन्हें खत्म कर देता है।

निजा वायरस की वजह से ही गंगाजी का पानी हमेशा शुद्ध रहता है।

गठिया बाद का इलाज करें देशी तरीके से



जो लोग गठिया बाद से परेशान हैं उनके लिये यह देशी फार्मूला बहुत ही कारगर हैं।

गठिया बाद से पेशान लोग नगफनी के पत्ते का स्तेमाल करें।
नागफनी के पत्ते को बीच में से काटकर उसे गर्म करके दर्द वाली जगह पर लगायें। कुछ दिन के अन्दर दर्द खत्म हो जायेगा।

नागफनी के पत्ते को बीच से काटें और कर्म करके उसे रात के समय गर्म करके लगायें जब आप सोने जा रहे हों। आप उसे कपड़े यसे बांध दें।

ऐसा कुछ दिन कें आराम हो जायेगा।

WeOne App से आप बनिये लखपति और करोड़पति

WeOne App से आप पैसा कमाईये वो भी खाली टाईम में, चलते फिरते या घर पर बैठे, ना कोई मेहनत, ना कोई इनवेस्टमेंट, ये मोबाईल ऐप आपको बहुत सारे पैसे कमाने का मौका दे रहा है आप जल्दी इससे जुडि़ये कहीं ये ना कहना पड़े मुझे देर हो इसे जानने के लिये आप ये पोस्ट को अच्छे से पढ़ें।




आप लोगों को WeOne App पर केवल रोजाना 3 एड देखना है जैसे आप रोजाना TV पर एड देखते हैं WeOne App पर बस केवल 15 सेकण्ड, से लेकर 60 सेकण्ड तक का एड शॉ होता है कभी बड़ा भी आ सकता है।
आपको केवल उसे देखना है और कुछ नहीं करना। बस पैसे कमाना है दिन में केवल 3 एड।

WeOne App एक मोबाईल ऐप है जिससे आप लाईफटाईम फ्री में पैसे कमा सकते हैं वो भी बिना किसी हिडन चार्ज के। यह ऐप काफी आसान है।

WeOne App को डाउनलोड करने के लिये निचे दिये गये लिंक को क्लिक करें।
डाउनलोड लिंक 1) ( डाउनलोड लिंक 2)

आईये जानते हैं इसे कैसे इंस्टाल करें:

अपने मोबाईल स्टोर पर जाकर WeOne App डाउनलोड करें और इंस्टाल करें।

जब इंस्टाल हो जाये तो लेफ्ट में जाकर अपने दोस्तों को इनवाईट करें।

इंस्टाल करने के बाद आपसे Referral Code मांगा जायेगा और आपका Referral Code = wryl6
 होगा।




Referral Code में wryl6 डालने के बाद आपका एकाउंट एक्टीवेट हो जायेगा।

जैसे ही आप अपने दोस्तों को इनवाइट करेंगे, उनको एक इनवीटेशन टेक्सट मैसेज के जरिये भेजा जायेगा।

जिसपर WeOne App का 2 लिंक दिया जायेगा, आपका दोस्त मोबाईल के अनुसार लिंक से ऐप डाउनलोड करके इंस्टाल करे।

एैसा करने से आपका दोस्त आपके भेजे गये लिंक के जरिये आपके नेटवर्क में जुड़ जायेगा।

जितना बड़ा नेटवर्क होगा इंकम उतना ही ज्यादा होगा।






WeOne App से पैसे ट्रांसफर करने के लिये जानने के लिये यहाँ क्लिक करें।

BHIM APP फ्री में डाउनलोड करें और जानें क्या क्या कर सकते हैं

BHIM APP फ्री में डाउनलोड करें और जानें क्या क्या कर सकते हैं
नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोबाईल ऐप भीम लॉन्च किया, जिससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिले। BHIM App का पूरा नाम ‘भारत इंटरफेस फॉर मनी’ (Bharat Interface For Money) है। ये APP UPI बेस्ड पेमेंट सिस्टम पर काम करेगा। जिस्से डिजिटल तरीके से रूपये भेजे जा सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं।
BHIM APP की सबसे खास बात यह है कि यह बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। और इसमें व्यक्ति को एकाउंट नंबर और IFSC कोड जैसी लंबी डिटेल्स डालने की जरूरत नहीं होगी।


इसे कैसे ऑपरेट कर सकते हैं:-
1. भीम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) (Bharat Interface For Money)  ने डेवलप किया है। 2.  इससे पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करना होगा और एक UPI पिनकोड जनरेट करना होगा।
3.  इसके बाद आपका मोबाइल नंबर ही पेमेंट एड्रेस होगा। हर बार अकाउंट नंबर डालने की जरूरत नहीं होगी।
4.  इंटरनेट नहीं होने पर फोन से USSD कोड *99# डायल करके भी इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है। ये इंटरनेट के बिना भी काम करेगा।
5.  फिलहाल यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करेगा। जल्दी ही क्षेत्रीय भाषाएं भी इसमें जुड़ेंगी।


यह ऐप इन बैंको के एकाउंट को ही सपोर्ट करेगा:-
Supported Banks:-

Allahabad Bank
Dena Bank
IndusInd Bank
Standard Chartered Bank
Andhra Bank Axis Bank
Federal Bank
Karnataka Bank
State Bank of India
Bank of Baroda
HDFC Bank
Karur Vysya Bank
Syndicate Bank
Bank of Maharashtra
ICICI Bank
Kotak Mahindra Bank
Union Bank of India
Canara Bank
IDBI Bank
Oriental Bank of Commerce
United Bank of India
Catholic Syrian Bank
IDFC Bank
Punjab National Bank
Vijaya Bank
Central Bank of India
Indian Bank
RBL Bank

DCB Bank
Indian Overseas Bank
South Indian Bank



आईये जानते हैं इस ऐप से क्या क्या कर सकते हैंः-
चैक बैलेंस : आप अपने बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। 
कस्टम पेमेंट एड्रेस : आप अपने फोन नंबर्स के साथ कस्टम पेमेंट एड्रेस को भी ऐड कर सकते हैं।
QR कोड : QR कोड स्कैन करके भी आप किसी को पेमेंट भेज सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ मर्चेंट का QR कोड स्कैन करना होगा।
ट्रांजैक्शन लिमिट : 24 घंटे में मिनिमम 10,000 रुपए और मैक्सिमम 20,000 रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं।

मन में उठने वाले सवाल और जवाब

भीम ऐप को इस्तेमाल करने का कोई चार्ज रहेगा क्या?
इस ऐप से ट्रांजेक्शन करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि, IMPS और UPI ट्रांसफर पर आपका बैंक कुछ चार्ज वसूल कर सकता है।

इसको इस्तेमाल करने के लिये मुझे क्या करना होगा?
यह एंड्रॉयड (8th वर्जन से ऊपर) और iOS (5th वर्जन से ऊपर) पर अवेलेबल है। प्लेस्टोर और iOS स्टोर से इसे BHIM टाइप करके डाउनलोड किया जा सकता है।

BHIM APP किसी भी मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टेम पर काम करेगा क्या?
इस ऐप को यूज करने के लिए आपको स्मार्टफोन, इंटरनेट एक्सेस, UPI पेमेंट सपोर्ट करने वाला भारतीय बैंक अकाउंट नंबर और अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। ऐप के जरिए बैंक अकाउंट को UPI से लिंक करना होगा।

इस ऐप को यूज करने के लिये मोबाईल बैंकिंग एक्टिवेट करवानी होगी क्या?
नहीं, इसके लिए मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने की जरूरत नहीं। सिर्फ आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

इसको इस्तेमाल करने के लिये किसी खास बैंक का कस्टमर होना जरूरी है क्या?
डायरेक्ट मनी ट्रांसफर के लिए आपके बैंक का UPI (Unified Payment Interface) प्लेटफॉर्म पर लाइव होना जरूरी है। UPI प्लेटफॉर्म पर एक्टिव सभी बैंक इस ऐप में लिस्टेड हैं।

मैं ऐप से अपने बैंक अकाउंट का UPI पिन कैसे जनरेट करूं?
इसके लिए आपको ऐप के मेन मेन्यू में बैंक अकाउंट्स पर जाकर Set UPI-PIN ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद आपसे डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड के आखिरी 6 डिजिट और कार्ड की एक्सपायरी डेट पूछी जाएगी। ये इनपुट डालने पर आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिससे आप UPI-PIN सेट कर पाएंगे।

इस ऐप में कई बैंक एकाउंट एक कर सकता हूं क्या?
फिलहाल भीम ऐप पर सिर्फ एक ही बैंक अकाउंट जोड़ने का ऑप्शन है।

मुझे भीम ऐप में अपनी बैंक एकाउंट की डिटेल देनी होंगी क्या?
रजिस्ट्रेशन के समय आपको डेबिट कार्ड डिटेल और मोबाइल नंबर बताना होगा। कार्ड नंबर से ही आपकी बैंक डिटेल सिस्टम को मिल जाएगी। इसे अलग से बताने की जरूरत नहीं।


सफेद दाढ़ी मूछ को काला करने के लिये ये टिप्स अपनायें

आज के समय में दाढ़ी मूछ का काला होना आम समस्या है इसके शुरूवाती समय में इलाज करने से इससे निजात पाई जा सकती है,

आजकल वायुमंडल में प्रदूषण की मात्रा अधिक हो गई है और मनुष्य खान-पान को सही समय से ग्रहण नहीं कर रहा है। तम्बाकू, शराब, नशीले पदार्थों का सेवन, ज्यादा समय तक जागना (अनिद्रा) ये सब कारण से बालों का रंग सफेद हो जाता है।

ये पकवान बना देंगे आपके वीर्य और सम्भोग शक्ति को बलवान।

 
हम आपको कुछ पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरीये आप अपने शरीर के बहुमूल्य धातु अर्थात अपने वीर्य को बढ़ा सकते हैं साथ ही आपके सम्भोग शक्ति में भी काफी फर्क आयेगा।

नारियल के लड्डू :

सामग्री :
कच्चा नारियल बारिक पीसा हुआ – 250 ग्राम
देशी घी – 100 ग्राम
चीनी – 250 ग्राम
मावा – 150  ग्राम
पिसी हुयी छोटी इलायची – 10

बनाने की विधि :
50 ग्राम घी को कड़ाही में डालकर नारियल की गिरी एवं बचे हुए घी को मावे के साथ मिलाकर अलग-अलग भून लें। दोनों भुनी हुई चीजों को आपस में मिला लें। इस मिश्रण में चीनी की चाशनी बनाकर मिला लें एवं बारीक पीसी हुई इलायची का पाउडर भी डाल दें।। इस मिश्रण के 25 -25  ग्राम के लड्ड़ू बना लें |

खाने विधि :
1-1 लड्ड़ू प्रतिदिन सुबह शाम दूध के साथ सेवन करें |

लाभ :
इसके सेवन करने से वीर्य अर्थात धातु की कमी दूर होती है।


उड़द की दाल की खीर :

सामग्री :
उड़द की दाल – 100 ग्राम
देशी घी – 70 ग्राम
दूध – 250 मिली.
चीनी – 50 ग्राम
काजू और बादाम - 2 या 4
नारियल बारीक काटा हुआ- थोड़ा सा

बनाने की विधि :
उड़द की दाल को घी में भूनने के बाद इसमें दूध डालकर पकाएं साथ में सारा सामान डाल दें। खीर तैयार हो जाने पर चीनी मिला लें । खीर को बर्तन में निकालने के पश्चात काजू के टूकड़ें खीर के उपर डाल दें।

खाने विधि :
रोज सवेरे इसको नाश्ते के रुप में सेवन करें

लाभ :
वीर्य की वृद्धि एवं संभोग शक्ति में फर्क पड़ता है।

साबूदाना टिक्की पनीर के साथ



what is google adsense ? गुगल एडसेंस क्या है


गुगल एडसेंस गुगल द्वारा प्रदान किया हुआ वह सर्विस है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाईट पर गुगल एडसेंस की मदद से आप गए लगा के आप गुगल से अच्छी खासी इन्कम कर सकते हैं या आप इसे गुगल एडसेंस ओनलाईन मनी मेकिंग का अच्छा तरीका कह सकते हैं।

वैसे यह गुगल एडसेंस एक एडवर्टाइजिंग रिवेन्यू शेरींग कंपनी है, जिसकी मदद से हम लोग अपनी वेबसाईट या ब्लॉग पर एड लगाते हैं। अगर आप गुगल की इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं। तो आप गुगल के सर्चबार में जाकर गुगल एडसेंस टाइप करें और गुगल एडसेंस लॉगिन वाला पेज ऑपन करके आप लॉगिन हो जायें। और अपने ब्लॉग या वेबसाईट के लिए अप्लाई करें।

गुगल एडसेंस के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान रहे :


1. पुरानी ब्लॉग या साईट पर एडसेंस को लगाना।

आप अपने ब्लॉग या साईट को कम से कम 6 महीने या 8-10 महीने पुरानी होने के बाद ही गुगल एडसेंस को लगायें। जिससे आपको अप्रुवल जल्दी मिल सके। वैसे जितनी पुरानी वेबसाईट उतना ही अच्छा रहेगा।

2. रेगुलर पोस्ट करना।

आप अपने ब्लॉग या साईट पर रेगुलर पोस्ट करते हों तो अच्छा रहेगा। इससे आपका गुगल एडसेंस जल्दी अप्रुव हो जायेगा। और आपको इसका कापफी पफायदा होगा।

3. किसी का कन्टेंट कॉपी न करना।

आप अपनी पोस्ट को साईट पर पोस्ट करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जो भी पोस्ट कर रहें हैं, उसका कन्टेंट किसी और जगह से कॉपी तो किया हुआ नहीं है नहीं तो ये कॉपीराईट हो जायेगा। और आपका गुगल एडसेंस अप्रुव नहीं होगा और अगर अप्रुव हो गया है तो वह ब्लॉक हो जायेगा। जोकि आपको मंहगा पड़ सकता है।

4. पोस्ट की हुई सामग्री का ध्यान रखना।

आप जोभी पोस्ट कर रहें हैं। उसमें आप इस बात का विशेष ध्यान रखें की उसमें कोई भी गंदा वर्ड का इस्तेमाल ना करें या कोई गंदी पिक्चर ना डालें जिसे गुगल एडसेंस की पॉलिसी स्वीकार ना करती हो, वरना आपका गुगल एडसेंस ब्लॉक हो जायेगा।

5. पेयी का नाम सही डालें।

गुगल एडसेंस अप्लाई करते समय आप अपना नाम या जिसके नाम से चेक आना हो या जिसको पैसा मिलना हो उसका नाम ठीक ठीक भरें, क्योंकि गुगल एडसेंस से होने वाली कमाई टेक्सेबल है, इसलिए आप जब पेयी का नाम डालें तो ध्यान रहे कि उसके नाम की इस्पेलिंग मिसटेक ना हो जाये क्योंकी उसी के नाम से इन्कम आयेगी और बैंक में उस व्यक्ति का बैंक एकाउंट होना चाहिए, यह इन्कम टेक्सेबल है जिस व्यक्ति के नाम पैसा आयेगा उस व्यक्ति को टेक्स देना होगा। अप्लाई करते समय इस्पेलिंग का विशेष ध्यान दें अगर इस्पेलिंग में मिस्टेक होगा तो आपको भारी पड़ सकता है।

6. टर्म्स एंड कंडिशन।

आप गुगल एडसेंस की टर्म्स एंड कंडिशन को अच्छी तरह से पढ़ लें। खासकर उन बातों को ध्यान में रखें जो की आपके गुगल एडसेंस को अप्रुव होने के बाद भी आपका गुगल एडसेंस एकाउंट बैन करा सकती है।

जैसे :-

अपने ब्लॉग या साईट पर लगाये एड्स को अपन से क्लिक ना करना। जितना परमिटेड हो उससे अध्कि क्लिक आपके गुगल एडसेंस को बैन करा सकती है।

अपनी ब्लॉग या साईट पर अध्कि एड युनिट ना लगायें। यह आपके एकाउंट को बैन करा सकती है। एक बार एकाउंट बन्द हो गया तो आप कितना भी नाक क्यों ना रगड़ लो आपका एकाउंट वापिस नही चालु होगा।

7. कम से कम 50 पेज रोज व्यू होना।

जबतक आपके ब्लॉग या साईट पर कम से कम 50 पेज रोज व्यू नहीं होते तो आप गुगल एडसेंस को अप्लाई ना करें। जितना अध्कि पेज व्यू होगा उतने ही अध्कि कमाई होगी उतनी ही इन्कम आयेगी। इत्यादि

इन सब बातों का ध्यान रख कर आप गुगल एडसेंस से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

आप गुगल एडसेंस एड को लगा लेते हैं जिसमें गुगल की एड शो कर रही होती है अगर व्युवर आपका वो पेज ऑपन करता है जिसपर आपने गुगल एडसेंस की एक लगा रखी है, और व्युवर एड को क्लिक करता है तो आपके एकाउंट में पैसे आते हैं अगर व्युवर पेज पर आता है ओर चला जाता है तो भी गुगल एडसेंस आपको पैसा देता है।

गुगल एडसेंस की एड लगाने पर हमें गुगल एडसेंस उसका रिवेन्यू शेयर करता है। लगभग (0.1-20)डॉलर से लेकर (0.1-25)डॉलर भी मिल सकता है, ये सब लोकेशन पर डिपेंन्ट करता है। कि एड कौन सी लोकेशन पर है उह कौन सी कंट्री से देखा जा रहा है कौन सी कंट्री से क्लिक आया है।

गुगल एडसेंस आपको कम से कम केवल 100 डॉलर ही प्रोवाईड करता है बाकी उसके उपर आपकी इन्कम जितना जा सके। आप इस बात का भी ध्यान रखें की आप अपनी ब्लॉग या साईट पर लगी हुई गुगल एडसेंस एड को क्लिक ना करें।

गुगल एडसेंस से तमाम लोग बहुत सारी इन्कम कर रहें है आप भी इसकी मदद से काफी इन्कम कर सकते हैं और अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। देखियेगा जब आपको इसकी इन्कम आने लगेगी तो बाकी काम आपको बकवास लगने लगेगा और आप केवल गुगल एडसेंस के बारे में ही सोचेंगे। कि कैसे और इन्कम आयेगी पर आपको इसपर दिलोजान से लगे रहना है अपनी इन्कम बढ़ाने के लिए और आपको पोस्ट प्रतिदिन करते रहना है या पिफर आप दो तीन दिन के अंतराल पर करते हैं तो आपका गुगल एडसेंस बहुत ही अच्छे तरीके से चलता है। आप इस कयिहाहयहियि ब्लॉग को पढ़ते रहिये और सिखते रहिये आपको इस कयासिहायकाहय ब्लॉग में बहुत कुछ सिखने को मिलेगा।

मेरी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए शुक्रिया आगे पिफर मिलते हैं नई पोस्ट के साथ।



कमेंट करना ना भूलें।

10 great things to Whatspp / वॉट्सऐप की 10 बेहतरीन बातें

आप वॉट्सऐप को जरूर यूज करते होंगे पर आपने कभी सोचा है कि इसे और बेहतरीन कैसे बनाया जाये। आईये जानते हैं वॉट्सऐप को और बेहतरीन बनाने के तरीके जिसके जरीये आप अपने वॉट्सऐप को और बेहतरीन बना सकते हैं :-
Whatsapp-Tips-&-Tricks

1. जानें कब पढ़ा गया आपका मैसेज।
आप ने अपना मैसेज पढ़ा है या नहीं ये तो ब्लू टिक्स बता ही देते हैं। और कभी कभी यह जानना जरूरी होता है कि उसे कब पढ़ा गया है यह जानने के लिए आप उस मैसेज पर टैप कर होल्ड कीजिए और फिर इन्फो पर टैप कीजिए। आपको उस मैसेज को पढ़ने का समय पता चल जायेग। आईओएस में भी आप मैसेज को टैप करके बाईं तरफ ड्रैग करें तो जान सकेंगे कि उसे आपने किस समय पढ़ा है।

2. फोन स्विच करने पर अपनी पुरानी चैट खोने से बचाइये 

जब आप अपना  नए आईफोन पर स्विच करें या अपना पुराना ऐंड्रॉयड मोबाइल रिप्लेस करें, तो आप अपनी चैट हिस्ट्री अब नए फोन में बहाल कर सकते हैं। वैसे अधिकतर मोबाइल में होता है  अगर आपके फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन है, तो मेन्यू>सेटिंग्स>चैट सेटिंग्स>बैकअप कॉन्वर्जेशन पर जाकर अपनी पुरानी चैट्स का बैकअप लें। कार्ड को नए फोन में डालकर वॉट्सऐप इंस्टॉल करें और रीस्टोर का ऑप्शन दिखने पर रीस्टोर कर लें। और अपनी पुरानी चैट को खोने से बचाएं । अगर आपका बैकअप इंटरनल स्टोरेज में है, तो आपको चैट बैकअप दूसरे फोन तक अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर तक मैनुअली पहुंचाना होगा। उम्मीद है कि अगली बिल्ड में गूगल ड्राइव का सपोर्ट वॉट्सऐप पर मिलने लगेगा। आईओएस यूजर्स इंस्ट्रक्शन्स के लिए ऐपल की वेबसाइट चेक करें।

3. बिना किसी को पता लगे की ग्रुप मैसेज है एकसाथ भेजें मेसेज 

कई बार आप कई सारे लोगों को एकसाथ मेसेज भेजना चाहते हैं, लेकिन यह नहीं चाहते कि उन सभी को पता हो कि यह एक ग्रुप मेसेज है। ब्रॉडकास्ट फीचर की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं। कई सारे कॉन्टैक्ट्स को एकसाथ मेसेज भेज सकते हैं, लेकिन वह मेसेज ऐसा ही दिखेगा, जैसे वह बातचीत सिर्फ आप दो लोगों के बीच हुई हो। ऐंड्रॉयड में मेन्यू में जाकर 'न्यू ब्रॉडकास्ट' चुनें। आईओएस में चैट स्क्रीन पर ब्रॉडकास्ट लिस्ट टैप कर 'न्यू लिस्ट' को चुनें। अब आपको जो भी रिप्लाई करेगा, वह सिर्फ आपको ही दिखाई देगा।

4. डिलीट हुए मेसेज वापस पाएं

वॉट्सऐप आपके सारे मेसेजेस का आपकी डिवाइस पर रोज़ सुबह 4 बजे बैकअप क्रिएट करता है। किसी डिलीट हो गए मेसेज को वापस हासिल करने का सबसे आसान तरीका ऐप को अनइन्स्टॉल कर रीइन्सटॉल करना है।इस प्रोसेस के दौरान आपसे बैकअप रीस्टोर करने के लिए कहा जाएगा। यह पिछले 7 दिन कवर करेगा। अगर आप ऐंड्रॉयड पर और भी पुरानी चैट को रीस्टोर करना चाहते हैं तो ES फाइल एक्सप्लोरर जैसी ऐप डाउनलोड करें, एसडीकार्ड/वॉट्सऐप/डेटाबेसे पर जाकर अपने बैकअप्स देखें। जो फाइल आप रीस्टोर करना चाहते हैं उसका नाम बदलें और सेटिंग्स>ऐप्स>वॉट्सऐप>क्लियर डेटा पर जाकर उसे स्टार्ट करें और प्रॉम्प्ट किए जाने पर रीस्टोर करें। यह टिप सिर्फ ऐंड्रॉयड के लिए है। अगर कोई चैट्स हैं जिनपर आपको रोजाना जाना ही होता है, उनका शॉर्टकट अपने होम स्क्रीन पर क्रिएट कर आप डायरेक्टली उनपर पहुंच सकते हैं। टाइम बचेगा!

5. ग्रुप चैट नोटिफिकेशन म्यूट करें

कभी-कभी ग्रुप कॉन्वर्जेशन में आ रहे बिना मतलब के मेसेज से कोफ्त होने लगती है। दुविधा तब होती है जब आप ग्रुप छोड़ भी नहीं सकते और लगातार आ रहे मेसेज बर्दाश्त भी नहीं होते। अगर आपके पास आईफोन है तो ग्रुप चैट खोलें, सब्जेक्ट पर टैप कर ग्रुप इन्फो स्क्रीन पर जाएं और म्यूट को टैप कर दें। वहीं, ऐंड्रॉयड में चैट खोलें, मेन्यू बटन को टैप करें और म्यूट पर टैप कर दें।

6. कैमरा रोल में वॉट्सऐप इमेज आने से रोकने के लिए

कोई नहीं चाहेगा कि वॉट्सऐप पर आने वाली सभी तस्वीरें गैलरी में दिखाई दें। आईओएस में इसका आसान समाधान है। सेटिंग्स>प्रिवेसी>फोटोज़ पर जाएं और वॉट्सऐप को ऑफ कर दें। ऐंड्रॉयड के लिए ES फाइल एक्सप्लोरर इन्स्टॉल करें, एसडीकार्ड/वॉट्सऐप/मीडिया पर जाएं और बाईं तरफ नीचे से जो भी फोल्डर आप शेयर नहीं करना चाहते हैं, उसपर 'न्यू' ऑप्शन टैप करें और .nomedia. फाइल क्रिएट कर दें। आपकी तस्वीरें अब गैलरी में नहीं दिखेंगी।

7. चैट्स के लिए शॉर्टकट क्रिएट करें

आपको सिर्फ उस चैट को टैप कर होल्ड करना है जिसका शॉर्टकट आप चाहते हैं और पॉप अप मेन्यू से ऐड कॉन्वर्जेशन शॉर्टकट को चुनना है। अब यह चैट आपकी होमस्क्रीन पर दिखने लगेगी। अपने हिसाब से उसे ड्रैग कर अजस्ट कर लें।

8. कम्प्यूटर पर इस्तेमाल करें वॉट्सऐप

अगर आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप पर गूगल क्रोम ब्राउजर है तो वॉट्सऐप वेब पर जाकर अपने फोन के लिए इन्स्ट्रक्शन फॉलो करें। सुनिश्चित करें कि आपका फोन इंटरनेट पर कनेक्टेड हो। वाई-फाई से कनेक्टेड हो तो बेहतर है क्योंकि वेब ऐप आपके फोन से ही सब सिंक करता है। वॉट्सऐप खोलें, मेन्यू में वॉट्सऐप वेब ऑप्शन ढूंढें और ब्राउजर से QR कोड को स्कैन करें। अब आप अपने पीसी या लैपटॉप से चैट कर सकते हैं और नोटिफिकेशन्स देख सकते हैं। आईओएस पर फिलहाल यह सुविधा नहीं है।

9. वॉट्सऐप ऐप को अधिकतर लॉक करके रखें 

आईओएस पर इसके लिए कोई खास ऐप्स नहीं हैं, लेकिन ऐंड्रॉयड पर आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं जिनसे आप पासवर्ड या पिन के जरिये ऐप को सिक्यॉर कर सकते हैं। मेसेंजर ऐंड चैट ब्लॉक, ऐपलॉक या स्मार्टऐपलॉक जैसे ऐप्स ट्राई करें। इनमें से कुछ ऐप्स तो बिना पिन के ऐप खोलने की कोशिश करने वाले की तस्वीरें भी ले लेती हैं, ताकि आप जान सकें कि आपकी जासूसी कौन कर रहा है। विंडोज फोन पर आप वॉट्सऐप लॉकर ट्राई कर सकते हैं। ब्लैकबेरी पर लॉक फॉर वॉट्सऐप मेसेंजर ट्राई करें।

10. 'लास्ट सीन' टाइम स्टैम्प को छुपाएँ 

जब आप वॉट्सऐप पर किसी कॉन्टैक्ट को देखते हैं तो उनके नाम के नीचे 'लास्ट सीन' टाइम लिखा होता है। इससे पता चलता है कि उन्होंने ऐप पिछली बार कब चेक किया था। अगर आप नहीं चाहते कि लोगों को पता चले कि आप कब-कब ऑनलाइन थे, तो अपना 'लास्ट सीन' ऑफ कर सकते हैं। सेटिंग्स>अकाउंट>प्रिवेसी पर जाएं, लेकिन याद रखें कि अपना लास्ट सीन टाइम बंद करने के बाद आप भी किसी और का लास्ट सीन नहीं देख सकेंगे। आप अपना प्रोफाइल फोटो, स्टेटस और रेड रिसीट को भी प्रिवेसी मेन्यू में जाकर हाइड कर सकते हैं।

दोस्तों आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप को बढ़िया तरीके के साथ उसे इस्तेमाल कर सकते हैं ।



s1
s1
s1