हम आपको कुछ पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरीये आप अपने शरीर के बहुमूल्य धातु अर्थात अपने वीर्य को बढ़ा सकते हैं साथ ही आपके सम्भोग शक्ति में भी काफी फर्क आयेगा।
चीनी – 250 ग्राम
मावा – 150 ग्राम
पिसी हुयी छोटी इलायची – 10
बनाने की विधि :
50 ग्राम घी को कड़ाही में डालकर नारियल की गिरी एवं बचे हुए घी को मावे के साथ मिलाकर अलग-अलग भून लें। दोनों भुनी हुई चीजों को आपस में मिला लें। इस मिश्रण में चीनी की चाशनी बनाकर मिला लें एवं बारीक पीसी हुई इलायची का पाउडर भी डाल दें।। इस मिश्रण के 25 -25 ग्राम के लड्ड़ू बना लें |
खाने विधि :
1-1 लड्ड़ू प्रतिदिन सुबह शाम दूध के साथ सेवन करें |
लाभ :
इसके सेवन करने से वीर्य अर्थात धातु की कमी दूर होती है।
उड़द की दाल – 100 ग्राम
देशी घी – 70 ग्राम
दूध – 250 मिली.
चीनी – 50 ग्राम
काजू और बादाम - 2 या 4
नारियल बारीक काटा हुआ- थोड़ा सा
बनाने की विधि :
उड़द की दाल को घी में भूनने के बाद इसमें दूध डालकर पकाएं साथ में सारा सामान डाल दें। खीर तैयार हो जाने पर चीनी मिला लें । खीर को बर्तन में निकालने के पश्चात काजू के टूकड़ें खीर के उपर डाल दें।
खाने विधि :
रोज सवेरे इसको नाश्ते के रुप में सेवन करें
लाभ :
वीर्य की वृद्धि एवं संभोग शक्ति में फर्क पड़ता है।
नारियल के लड्डू :
सामग्री :
कच्चा नारियल बारिक पीसा हुआ – 250 ग्राम
देशी घी – 100 ग्रामचीनी – 250 ग्राम
मावा – 150 ग्राम
पिसी हुयी छोटी इलायची – 10
बनाने की विधि :
50 ग्राम घी को कड़ाही में डालकर नारियल की गिरी एवं बचे हुए घी को मावे के साथ मिलाकर अलग-अलग भून लें। दोनों भुनी हुई चीजों को आपस में मिला लें। इस मिश्रण में चीनी की चाशनी बनाकर मिला लें एवं बारीक पीसी हुई इलायची का पाउडर भी डाल दें।। इस मिश्रण के 25 -25 ग्राम के लड्ड़ू बना लें |
खाने विधि :
1-1 लड्ड़ू प्रतिदिन सुबह शाम दूध के साथ सेवन करें |
लाभ :
इसके सेवन करने से वीर्य अर्थात धातु की कमी दूर होती है।
उड़द की दाल की खीर :
सामग्री :उड़द की दाल – 100 ग्राम
देशी घी – 70 ग्राम
दूध – 250 मिली.
चीनी – 50 ग्राम
काजू और बादाम - 2 या 4
नारियल बारीक काटा हुआ- थोड़ा सा
बनाने की विधि :
उड़द की दाल को घी में भूनने के बाद इसमें दूध डालकर पकाएं साथ में सारा सामान डाल दें। खीर तैयार हो जाने पर चीनी मिला लें । खीर को बर्तन में निकालने के पश्चात काजू के टूकड़ें खीर के उपर डाल दें।
खाने विधि :
रोज सवेरे इसको नाश्ते के रुप में सेवन करें
लाभ :
वीर्य की वृद्धि एवं संभोग शक्ति में फर्क पड़ता है।
No comments:
Write comments