नागफनी और थूहर के प्रचांग की राख का सेवन करने से तथा दोनो के रस को समान मात्रा में मिलाकर पीने से दिल की धड़कन सामान्य हो जाती है।
सूखा आंवला और मिश्री 50-50 ग्राम मिलाकर गोलियां कूटकर पीस लें। 5 ग्राम औशधि एक बार में पानी के साथ लें कुछ दिनों में दिल की धड़कन तथा अन्य विकार सामान्य हो जाते हैं।
10 ग्राम रेहा के बीज मिट्टी के बर्तन में आधा किलो पानी में भिगो दें। सवेरे बीजों को मसलकर, छानकर थोड़ी सी मिश्री मिलाकर सेवन करें। एक हप्ते में दिल की दुर्बलता और धड़कन ठीक हो जाती है।
रात्रि में गाजर को भूनकर छील लें तथा खुले में रख दें। सवेरे इसमें चीनी और गुलाबजल मिलाकर खाने से हृदय की धड़कन में लाभ होता है।
गाजर के मुरब्बे से भी लाभ मिलता है।
अनार के ताजा पत्ते 250 ग्राम पानी में घोटकर छान लें इस रस का सुबह षाम सेवने करने से दिल की धड़कन षान्त होती है।
No comments:
Write comments