कभी कबार व्यक्ति को बड़ी साईज की फाईल मैल करनी पड़ती है, इसके लिए कई वेबसाईट है पर उनका इस्तेमाल करने पर वह आपको कुछ ही डाटा फ्री में भेजता है और इसके बाद आपसे फाईलें भेजने का चार्ज करता है इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको जीमैल ने Google Drive में लगभग 18 जीबी का स्पेस दे रखा है जिसका उपयोग करके आप अपनी बड़ी साईज की फाईलों को बिना किसी को चार्ज दिये मैल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने जीमैल के एकाउंट से लॉगिन करके Compose करना है और आपको सारा प्रोसेसिंग वैसे ही करना है जैसे आप किसी को मैल करते वक्त करते हैं, बड़ी साइज की फाईल होने पर आपको Google Drive के आईकॉन पर क्लिक करना होता है निचे आपको पिक्चर में दिखाया गया है
जब आप Google Drive क्लिक करते हो तो आपके सामने निचे दिखाये पिक्चर के अनुसार बॉक्स खुल जाता है इसमे आप अपनी फाईल को डेग करके भी या फिर Select Files from your Computer को क्लिक करके भी उसमें उपलोड कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने जीमैल के एकाउंट से लॉगिन करके Compose करना है और आपको सारा प्रोसेसिंग वैसे ही करना है जैसे आप किसी को मैल करते वक्त करते हैं, बड़ी साइज की फाईल होने पर आपको Google Drive के आईकॉन पर क्लिक करना होता है निचे आपको पिक्चर में दिखाया गया है
जब आप Google Drive क्लिक करते हो तो आपके सामने निचे दिखाये पिक्चर के अनुसार बॉक्स खुल जाता है इसमे आप अपनी फाईल को डेग करके भी या फिर Select Files from your Computer को क्लिक करके भी उसमें उपलोड कर सकते हैं।
अपलोड होने के बाद आप शेयर एंड सेंड पर क्लिक करें इसके बाद आप सेंड कर दें फाइल भेज दें।
Google Drive को आप हार्ड डिस्क के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप जब चाहें इसका डाटा इस्तेमाल करें।
No comments:
Write comments