मोबाईल कैमरे की मदद से पढ़िये सभी भाषाएँ

 

चौंकिये नहीं, अगर आप कहीं कुछ लिखा देखते हैं जो आपकी समझ में नहीं आता यादि दूसरी भाषा में लिखा होता है और वह आपको नहीं आती है तो बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है परन्तु अब भाषा जैसी परेशानीयों से निजात मिलने वाला है।



आपने गुगल ट्रांसलेटर का नाम सुना होगा, ज्यादातर लोग कम्प्यूटर अथवा मोबाईल पर गूगल ट्रांसलेटर का इस्तेमाल करते होंगे । यह ऐप दुनिया की अधिकतर भाषाओं को ट्रांसलेट करने में सक्षम है हाल ही में गूगल ट्रांसलेट ने एक नया ऐप लॉन्च किया है जिसके जरीये आपका स्मार्ट फोन का कैमरा बदल जायेगा यह जादू जैसा लगेगा।

आप जैसे ही कहीं घूमने गये हैं वहाँ आपको कोई भाषा लिखी दिखाई दे रही है जो आपकी समझ में नहीं आती हो, बस आप चलते फिरते इस गूगल ट्रांसलेटर ऐप के जरीये आप ऐप को ऑपन करके लैफ्रट साईट में दिये गये कैमरे के आइकन को टच किजिए। यह उसी समय पोस्टर के फोन्ट को आपकी मनपसंद भाषा में ट्रांसलेट कर देगा। पहले गूगल ट्रांसलेट ऐप ऑनलाईन और ऑफलाईन ट्रांसलेट करने के लिए उपलब्ध था परन्तु एैसी सुविधा नहीं थी जो इस नये गूगल ट्रांसलेट ऐप में है।



अध्कि जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें और विडियो देखें  : https://www.youtube.com/watch?v=06olHmcJjS0&feature=youtu.be

No comments:
Write comments

s1
s1
s1