इन्फ्लुएंजा और इसकी जटिलताओं की रोकथाम का कारगर उपाय है। इन्फ्लुएंजा टीकाकरण। 16 महिने से 6 साल के बच्चे, 65 साल के बच्चे 65 साल या इससे अधिक आयु के बुजुर्ग, जीर्ण बिमारियों के रोगी और गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाना चाहिये। टीकाकरण के बारे में जानकारी के लिये डॉक्टर से सलाह लेें।
- हाथ साफ रखें।
- यहां-वहां न थूकें।
- छींकते या खांसते समय नाक और मुंह पर टिशू पेपर या रूमाल से ढक लें।
- अगर हाथ श्वांस नलिका के स्त्राव से गंदे हो जायें तो डेटोल से तुरंत धो लें।
No comments:
Write comments