गठिया से छुटकारा पाईये

 






1. कच्चे करेले के रस को गरम करके मालिश करने से गठिया दूर होती है।

2. टमाटरों का अधिक सेवन करने से भी गठिया में लाभकारी है

3. राई का तेल और प्याज का रस समान भाग में मिलाकर मालिश करने से गठिया दूर होता है।

4. नागकेसर के बीजों के तेल की मालिश करने से गठिया दूर हो जाती है।

5. फालसे की जड़ का क्वाथ बनाकर पिलाने से गठिया दूर हो जाती है।

6. असगंध के पचांग का रस 25 ग्राम से 50 ग्राम तक पीने से गठिया मिट जाती है।

7. गोरखमुण्डी और लौंग के चूर्ण की मालिश करने से गठिया दूर हो जाती है।

8. महुए की छाल को पीसकर गरम करके लेप करने से गठिया का दर्द दूर हो जाता है।

2. पीलू के पत्तों पर तेल चुपड़कर, गरम करके घुटनों पर बांधने से गठिया का दर्द बंद हो जाता है।

10  नागौरी असगन्ध की जड़ और खण्ड दोनों समभाग लेकर कूट-पीसकर और कपड़े से छानकर बारीक चूर्ण बना लें और किसी कांच के बर्तन में रख लें। रोजाना सुबह शाम 6 ग्राम चूर्ण गरम दूध से सेवन करें। गठिया रोग के कारण जिस रोगी ने खाट पकड़ ली हो वह भी स्वस्थ हो जाता है।


No comments:
Write comments

s1
s1
s1