मनुष्य के सिर में जब दर्द होता है तो वह बहुत ही परेशानी में पड़ जाता है सिर दर्द की वजह से कोई काम धन्धा नहीं हो पाता । और बहुत ही नुकसान का सामना करना पड़ता है। सिर के दर्द को दूर करने के कुछ उपाय दिये जा रहे हैं जिसके जरिये आप सिर दर्द को दूर कर सकते हैं।
आईये जानते हैं उपाय:
1. नींबू की पत्तियों को पीसकर उसका रस निकाल लें और उसे नाक से सूंघें, सिर दर्द टीक हो जायेगा। जिस व्यक्ति के सिर दर्द बना रहता है, उसे भी इस से शीघ्र आराम मिलता है।
2. ताजा पोदीने के रस की मस्तक पर मालिष करने से सिर का दर्द मिट जाता है।
3. मदार की जड़ पीसकर सूंघने से सिर का दर्द दूर होता हैं।
4. कनेर की पत्ती को सूखा कर, और पीसकर उसे सूंघने से सिर-दर्द दूर हो जाता है।
5. घी में केसर को भूनकर सूंघने से भी सिर दर्द में आराम मिलता है।
6. मदार के पत्तों का रस 2-2 बूंद दोनो नथुनों में टपकाने से पुराने से पुराना सिर दर्द दूर हो जाता है।
7. सागोन की लकड़ी को पानी में घिसकर लेप करने से सिर दर्द तुरन्त दूर हो जाता है।
8. छोटी ईलायची के दानों को पीसकर नाक में फूंकें, इस क्रिया से छींके आकर सिर दर्द मिट जाता है।
9. बादाम की एक गिरी को सरसों के तेल में पीसकर मलने से सिर का दर्द नहीं रहता है।
10. गर्दन व सिर के पीछे भाग में सरसों के तेल की हल्की मालिश करने से भी सिर का दर्द दूर होता है।
11. रीठे की छाल को पानी में काफी देर तक मलें, झाग आने के बाद उसी पानी को गर्म सुहाता हुआ 2-3 बूंद नाक में टपकाने से सिर का दर्द ठीक हो जाता है।
12. शुद्ध चन्दन के इत्र को मस्तक पर मलने से भी दर्द चला जाता है।
No comments:
Write comments