मेरे कम्प्युटर में फाईल छुपी (Hide) हुई है वो कैसे दिखाई देगी ?

 

कम्प्युटर में फाईल Hide होने के बाद दिखाई नहीं देती है, अगर आप अपने कम्प्युटर में फाईल को Hide करके भूल गये हो तो उसे देखने के लिए आपको Folder Option का स्तेमाल करना पड़ेगा।


Folder Option से फाईल छुपायें

My Computer या तो Explorer के मेनू बार में जाकर आपको Tools>>Folder Option>>View>>  show hidden files, folders, or drves>>Apply>>Ok  करना होगा, इसके बाद आपकी फाईल या फोल्डर जो भी हो दिखाई देने लगेगा।




अगर इसके बाद भी आपकी File धुएं जैसी दिखाई दे रही है तो घबरायें नहीं आपके Folder  की Properties से आपकी फाईल दिखाई देने लगेगी।

Properties से फाईल को दिखाने के लिए


आप Folder के उपर Right Click करके Properties को Click करें, इसके बाद नया डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसके उपर आप Hidden के उपर जो क्लिक है उसे हटा दें और Apply>>Apply Changes to this folder only>>OK>>OK   को क्लिक करें। आपका फोल्डर दिखाई देने लगेगा।

अपने फोल्डर या फाइलों को सुरक्षित किजिए इस टिप्स के माध्यम से।

No comments:
Write comments

s1
s1
s1