10 घरेलू टिप्स जो आपके चेहरे को निखार दे।

 

अपने चेहरे को निखारने के लिए आपको ब्युटी पार्लर सेलून इत्यादि दुकानों में पैसे गवाने की जरूरत नहीं आप अपने घर पर ही घरेलु उपयोग की वस्तुओं से ही अपने को निखार सकते हैं चाहिए बस जानकारी और आपको ये 10 टिप्स बताये जा रहे हैं जिनके जरिये आप अपने चेहरे को निखार दिलायें।


आईये जानते हैं:-

  1. मुहांसों के दाग-धब्बे चेहरे पर ज्यादा हो तो दही को उबटन की तरह इस्तेमाल करें।
  2. चेहरे के काले दागों को मिटाने के लिए टमाटर के रस में रुई भिगोकर दागो पर मलें। काले धब्बे साफ हो जाएंगे। 
  3. आलू उबाल कर छिलके छील लें और इसके छिलकों को चेहरे पर रगड़ें, मुहांसे ठीक हो जाएंगे। 
  4. नींबू के छिलके गर्दन पर रगडने से गर्दन का कालापन दूर होता है।
  5. जायफल को घिसकर दस पीसी काली मिर्च व थोड़े कच्चे दूध में मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। दो घंटे बाद चेहरा धो लें। 
  6. संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें। इसमें नारियल का तेल व थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल बन जाती है। 
  7. संतरे के छिलके व नींबू छिलके को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से निखार आ जाता है। 
  8. मसूर की दाल और बरगद के पेड़ की नर्म पत्तियां पीसकर लेप करें अथवा दालचीनी पीसकर दूध की मलाई के साथ लगाएं। 
  9. रोजाना सुबह एक गिलास टमाटर के रस में नमक, जीरा, कालीमिर्च मिलाकर पीएं। चेहरे पर नारियल पानी लगाएं।
  10. त्वचा पर जहां कभी चकते हो उन पर नींबू का टुकड़ा रगड़े। नींबू में फिटकरी भरकर रगड़े। इससे चकते हल्के पड़ जाएंगे और त्वचा में निखार आएगा।



No comments:
Write comments

s1
s1
s1